आखिर गरीब किसानों को अन्नदाता कहलाने वाले हमारे देश में कब मिलेगा न्याय
महेंद्र सिंह ठाकुर ब्यूरो चीफ आशीष दुबेदी रिपोर्टर
अन्नदाता कहलाने वाले हमारे देश के किसानों का कब तक शोषण होता रहेगा बड़ा सवाल
मध्य प्रदेश छतरपुर चंदला विधानसभा 49 हिनौता पुलिस थाना क्षेत्र में रेत उत्खनन से गरीब किसानों ने श्री पुलिस अधीक्षक महोदय से अपने सिकायतो के जरिए अलग अलग प्रकार से सभी समस्याओं से अवगत कराकर कार्रवाही के लिए निवेदन किया ग्राम हिनौता के किसानों ने रेत माफियाओं और हिनौता थाना पुलिस की कार्य शैली पर आरोप लगाऐ जिला बदर रह चुके आदतन अपराधियों को सह देने जैसे पुलिस पर गम्भीर आरोप लगाए अब देखना है कि ईन पर किस तरह की कार्यवाही होगी