सिटी हॉस्पिटल द्वारा गोरखपुर में सर्वप्रथम फ़िब्रोस्कैन और डीएम स्कैन द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण
आजकल जहाँ अनियमित दिनचर्या से लोगों में लिवर से सम्बंधित बीमारियों से ग्रसित लोगों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है और साथ ही साथ मधुमेह से पीड़ितों की संख्या में भी भारी वृद्धि हुई है। आये दिन उपचार हेतु कुछ न कुछ अविष्कार भी हो रहे हैं। रोगियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सिटी हॉस्पिटल ने गोरखपुर में सर्वप्रथम फ़िब्रोस्कैन व डी एम स्कैन कैम्प का निःशुल्क आयोजन किया। इस कैम्प के लिए मशहूर चिकित्सा सामग्री बनाने वाली कम्पनी एबॉट तथा प्रचार प्रसार में सहयोग रेडियो फीवर एफएम ने किया। फ़िब्रोस्कैन टेस्ट में बिना किसी दर्द के लिवर से सम्बंधित बीमारियों जैसे हेपेटाइटिस बी हेपेटाइटिस सी सिरोसिस शराब से होने वाले लिवर के रोग और ऑटो प्रतिरक्षा हेपेटाइटिस आदि बीमारियों का पता लगता है ।इसमे एलिस्टोग्राफ़ी तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है जो स्वास्थ्य के लिए बिल्कुल सुरक्षित है।डीएम स्कैन में मरीज को बिना किसी दर्द के यह पता चल जाता है कि भविष्य में उसे कहीं शुगर या मधुमेह का खतरा तो नही है और यदि शुगर का मरीज है तो उसके महत्वपूर्ण अंगो जैसे हृदय किडनी लिवर और आँखों को कितने प्रतिशत नुकसान हुआ है।यह तकनीकी गोरखपुर में वर्तमान में केवल सिटी हॉस्पिटल में उपलब्ध है।
निःशुल्क कैम्प में आये 267 मरीजों का डॉ विवेक मिश्र गैस्ट्रोइंटेरोलॉजिस्ट,डॉ रितेश कुमार सिंह यूरोलॉजिस्ट डॉ अनामिका शुक्ला गायिनोकोलोगिस्ट ने मरीजो को टेस्ट के बाद निःशुल्क परामर्श दिया।कैम्प में उपस्थित लोगों में प्रबंधक गण विजय प्रकाश त्रिपाठी नीरज सिंह गिरिजेश कुमार मिश्रा एबॉट के तकनीशियन ओपीडी से अजित शिवेश शिवेंद्र शर्मा व हजरत का सहयोग काफी सराहनीय रहा।कैम्प के समापन पर सिटी हॉस्पिटल के डाइरेक्टर डॉ मल्ल ने सबका आभार व्यक्त करते हुए सभी के उत्तम स्वास्थ्य की कामना की।