उन्नाव में सात साल की बच्ची से पड़ोस के 10 वर्षीय बच्चे ने किया दुष्कर्म, इलाके में फैला तनाव
RV NEWS LIVE
हैदराबाद कांड में डॉक्टर बिटिया के साथ हुई बर्बरता फिर उन्नाव में सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता को जिंदा जलाने के बाद लोगों का गुस्सा अभी शांत भी नहीं हुआ था कि उन्नाव में फिर एक सात साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना से इलाके में तनाव गहरा गया है। आरोपी और पीड़ित पक्ष अलग अलग वर्गों से आते हैं।
उन्नाव में एक थानाक्षेत्र के गांव में 11 वर्षीय बच्चा पड़ोस में रहने वाली सात साल की बच्ची को खेल-खेल में एक खंडहर में ले गया और दुष्कर्म किया। पिता की तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू की है। एसपी ने बताया कि जांच और मेडिकल के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।
एक सात साल की बच्ची पड़ोस में रहने वाले 11 साल के बच्चे के साथ घर के बाहर खेल रही थी। इसी दौरान बच्चा उसे अपने साथ बस्ती से दूर एक खंडहर घर में लेकर गया। कुछ देर में बच्ची रोते हुए घर पहुंची और मां को आपबीती बताई। जानकारी हुई तो परिवार के लोग सन्न रह गए।
पिता बेटी को लेकर थाने पहुंचा और तहरीर दी। एसपी विक्रांत वीर ने बताया कि पिता की तहरीर पर आरोपी बच्चे को हिरासत में लिया गया है और बच्ची का मेडिकल कराया जा रहा है। तफ्तीश और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।