ट्रेनों में महंगा हुआ नाश्ता-भोजन, आईआरसीटीसी ने खानपान की बढ़ी दरें लागू की

ट्रेनों में महंगा हुआ नाश्ता-भोजन, आईआरसीटीसी ने खानपान की बढ़ी दरें लागू की


 



ट्रेनों में खाने पीने के सामान की अब ज्यादा कीमत चुकानी होगी। अलबत्ता गरीब तबके के यात्रियों को राहत देते हुए जनता थाली की कीमत नहीं बढ़ाई गई है। 


 

रेलवे बोर्ड के डायरेक्टर (टूरिज्म एंड कारपोरेशन) फिलिप वार्जेश ने सभी महाप्रबंधकों को निर्देश जारी कर दिए हैं। जिसके बाद इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) ने खानपान की बढ़ी दरें लागू भी कर दी है। ये कीमतें सिर्फ मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों में ही यात्रियों से ली जाएगी।

रेलवे ने पहले राजधानी, शताब्दी, दुरंतो जैसी वीआईपी ट्रेनों में खानपान के वस्तुओं की कीमत बढ़ाई थी। इनमें टिकट बुक कराने के समय ही नाश्ता और भोजन का पैसा ले लिया जाता है। इसलिए चार महीने बाद नई दरें लागू करने का निर्णय लिया। वहीं मेल और एक्सप्रेस ट्रेन में खानपान की बढ़ी कीमतें तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई हैं। 

नए मेन्यू में जनता भोजन की कीमत अभी 20 रुपये थाली ही है। भोजन में विभिन्नता के लिए 'स्नेस्क मील' दिया जा सकता है। इसमें स्थानीय आइटम दिए जा सकते हैं लेकिन उसमें रायता, अचार, सलाद व पापड़ भी देना होगा। इसी तरह वेज ब्रेकफास्ट 30 रुपये से बढ़ाकर 40 रुपये, नॉनवेज ब्रेकफास्ट 35 से बढ़ाकर 50 रुपये, वेज स्टैंर्ड भोजन 50 की जगह 80 रुपये और स्टैंडर्ड भोजन में 55 की जगह 90 रुपये की थाली मिलेगी।


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
पूर्व पति ने अपनी पूर्व पत्नी का सिर किया धड़ से अलग
Image
पान मसाला की बिक्री पर लगी रोक दुकानदार मस्त जनता पस्त
Image
कुएं से पानी भरते समय 45 वर्षीय महिला गिरी कुएं में महिला की हुई मौत
Image
फर्जी बिल लगा कर जेब भर रहे सरपंच-सचिव
Image