पुलिस कप्तान विनोद कुमार मिश्र ने किया आमजनता से पिकनिक पर न आने की अपील
🎛गोरखपुर मण्डल में हाई अलर्ट का माहौल ,पुलिस की जिमेदारी जनता की हो पूरी सुरक्षा।
🎛कुशीनगर बुद्ध परिनिर्वाण स्थली बुद्ध गेट से मुख्य सड़क पर चींटी की तरह चलना पड़ता है भीड़ इतना की गुम होने पर आसानी से मिल पाना संभव नही।
🎛सूत्रों की माने तो 5 से 7 लाख की होती है भीड़।
कुशीनगर।पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने कहा की देश -प्रदेश ने बढ़ती सम्बेदनशीलता को देखते हुए आम जन को पिकनिक मनाने के नाम कुशीनगर नही आने की सलाह दी गई है।
चूंकि उत्तर प्रदेश में धारा 144 लागू है जो पूरी तरह प्रभावी है।
आपको अवगत कराना है कि वर्तमान में प्रदेश सरकार के आदेशानुसार कुशीनगर पुलिस पूरी तरह चौकन्ना है। संवेदनशीलता को दृष्टिगत रखते हुए इस वर्ष जनपद कुशीनगर में धारा 144 सीआरपीसी लागू है जिसने एक साथ 05 से अधिक व्यक्ति एक जगह इकट्ठे हो।
इस लिए कसया थाना क्षेत्र में हैप्पी न्यू- ईयर पर आने वाले लोगों को सलाह दी जाती है कि कोई जन समूह न्यू ईयर (पिकनिक)मनाने के नाम पर इकट्ठा न हो यह अमन चैन बरकार्रर रखने के लिए किया गया है।