बरेली: हीटर पर खाना गर्म करते वक्त लगा करंट, फिर धधक उठे शख्स के कपड़े और बिस्तर, मौत


 


बरेली के बिथरी चैनपुर इलाके में हीटर से करंट लगने के बाद पीडब्ल्यूडी कर्मचारी के कपड़ों और बिस्तर में आग लग गई। इससे कमरे में ही उसकी मौत हो गई। बिथरी चैनपुर निवासी 50 वर्षीय मोहब्बत शाह मंगलवार रात अपने कमरे में बिस्तर पर बैठकर हीटर से खाना गर्म कर रहे थे। इसी दौरान वह बिजली की चपेट में आ गए। 
 

इसके बाद कपड़ों में आग लगी तो बिस्तर के साथ ही मोहब्बत शाह भी जल गए। चीख सुनकर पहुंचे परिवार के लोगों ने बिजली सप्लाई बंद करके उन्हें उठाया। मगर तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। मोहब्बत शाह के परिवार में पत्नी सलीमा और तीन बच्चे हैं। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार वालों को सौंप दिया है।

चाय बनाते वक्त झुलसे दूल्हे के भाई की मौत


वहीं बरेली के कैंट थाने के गांव हिंडोला भोलापुर निवासी 25 वर्षीय रामभजन के छोटे भाई सुरेंद्र का विवाह 11 दिसंबर को हुआ था। 12 दिसंबर को बरात लौटने के बाद रामभजन रिश्तेदारों के लिए चाय बना रहे थे।

अचानक गैस लीक होने से आग लग गई और रामभजन उसकी चपेट में आकर झुलस गए। उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां मंगलवार रात मौत हो गई।

Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
मिर्जापुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विकास के बिंदुओं चर्चा करते हुए कहा कि वर्तमान को ठीक करना है और भविष्य का निर्माण भी करना है
Image
नदी नहाने गए लड़के की डुबने से हुई मौत-
Image
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
तेज हवाओं के साथ भारी बारिश ओला पडने के कारण आलु गेहूं सरसों के फसलों का भारी नुकसान
Image